उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, मशहूर लेखक रस्किन बॉंड से की मुलाकात - द कश्मीर फाइल्स फिल्म

इन दिनों बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर मसूरी में अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान अनुपम खेर ने मसूरी की हसीन वादियों का दीदार किया. उन्होंने अंग्रेजी के मशहूर लेखक पद्मभूषण रस्किन बॉंड से मुलाकात की.

मसूरी पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर
मसूरी पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर

By

Published : Dec 18, 2020, 10:47 AM IST

मसूरी:फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में चल रही है. इसके लिए बाॅलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी पत्नी किरण खेर के साथ मसूरी आए हुए हैं. फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ अनुपम खेर मसूरी की सुंदर वादियों का भी आनंद ले रहे हैं. वहीं, उन्होंने मशहूर लेखक पद्मभूषण रस्किन बॉंड से मुलाकात की.

मसूरी पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर

अनुपम खेर मशहूर अंग्रेजी लेखक पद्मभूषण रस्किन बॉंड के घर पहुंचे और उनको योर बेस्ट डे टुडे किताब भेंट की. इस किताब को अनुपम खेर ने लिखा है. अनुपम खेर ने रस्किन बॉंड की अच्छी सेहत की कामना की. वही रस्किन बॉंड ने भी अपनी ऑटो बायोग्राफी लोन फाॅक्स डांसिंग अनुपम खेर को भेंट की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अनुपम खेर लगातार बड़े पर्दे पर नजर आते रहें.

अनुपम खेर कैम्पटी रोड स्थित सेमवाल रेस्टोरेंट पर रुके और चाय का आनंद लिया. वहीं, रेस्टोरेंट संचालक इंद्र दत्त सेमवाल से बातचीत की और मसूरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान अनुपम ने सेमवाल की दुकान पर लगे बोर्ड पर लगे स्लोगन कुछ हो जाए के बारे में पूछा तो सेमवाल ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की इच्छा शक्ति हो तो बहुत कुछ हो सकता है.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ में धुआंधार बर्फबारी, 6 फीट से ऊंची बर्फ, पारा माइनस सात डिग्री से नीचे

अनुपम खेर ने कहा कि उनके द्वारा लिखे नाटक का नाम 'कुछ भी हो सकता है' है. उन्होंने कहा कि किसी के जीवन में कभी भी कुछ भी हो सकता है. जिसके लिये उसको तैयार रहना चाहिए. अनुपम खेर ने सेमवाल से रेस्टोरेंट पर लगे बोर्ड पर आमलेट की स्पेलिंग ठीक करने के लिये भी कहा. वहीं, वॉक के दौरान अनुपम खेर ने कैम्पटी रोड से दिखने वाली हिमालय श्रृंखला का भी दीदार किया.

बता दें कि पहाड़ों की रानी मसूरी में द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग पिछले एक हफ्ते से विभिन्न लोकेशन में की जा रही है. अब तक की फिल्म की शूटिंग माल रोड, पार्क स्टेट, सिस्टर बाजार, राधा भवन में हो चुकी है. वहीं, 20 दिसंबर को मसूरी छावनी परिषद के सिस्टर बाजार में शूटिंग होगी. बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीरी पंडितों की कहानी पर आधारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details