उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमकेश्वर जाते समय खाई में गिरा वाहन, दो लोग घायल - एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण

ऋषिकेश से यमकेश्वर जा रहा एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

Bolero fell into ditch
खाई में गिरा वाहन

By

Published : Sep 29, 2022, 8:58 AM IST

ऋषिकेशःयमकेश्वर क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है. यहां यमकेश्वर रोड पर बड़ेथ के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोग घायल (Two People Injured in Road Accident) हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात ऋषिकेश से यमकेश्वर जाते समय यमकेश्वर रोड पर बड़ेथ के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित (Yamkeshwar Area Bolero Accident) हो गया. जिससे वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा (Bolero Vehicle fell into ditch) गिरा. इस हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम (State Disaster Response Force) को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में अचानक भरभरा कर गिरा पुश्ता, खतरे की जद में मकान

वहीं, बोलेरो हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण (SDRF Inspector Kavindra Sajwan) टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए. एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान अंधेरा होने और विषम परिस्थितियों के टीम को काफी दिक्कतें भी आई. वहीं, टीम ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला और मुख्य मार्ग पर लाकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज किया गया. वहीं, हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घायलों के नाम

  1. संजय सिंह पुत्र मनमोहन सिंह (उम्र 32 वर्ष), निवासी- बिगरुखाल.
  2. गौरव पंवार पुत्र विनोद कुमार (उम्र 34 वर्ष), निवासी- नीलकंठ तोली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details