मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई.
घटना के बाद वहां अफरा-तफरा मच गई. साथ ही लोगों की भारी भीड़ भी वहां जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रेस्क्यू शुरू होने से पहले ही दोनों युवक दम तोड़ चुके थे. मृतकों की पहचान सूरज पुत्र गोपाल सिंह (28) और नरेश पुत्र सूरत (33) निवासी गांव खेत कैंपटी के रूप में हुई.