उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, 2 की मौके पर ही मौत - मसूरी में सड़क हादसा

देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास कार के खाई गिरने से दो युवकों की मौत हो गई.

accident
हादसा

By

Published : Dec 23, 2019, 3:50 PM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई.

घटना के बाद वहां अफरा-तफरा मच गई. साथ ही लोगों की भारी भीड़ भी वहां जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रेस्क्यू शुरू होने से पहले ही दोनों युवक दम तोड़ चुके थे. मृतकों की पहचान सूरज पुत्र गोपाल सिंह (28) और नरेश पुत्र सूरत (33) निवासी गांव खेत कैंपटी के रूप में हुई.

सड़क हादसे में दो की मौत.

यह भी पढ़ेंः नागरिकता संधोशन कानून: हरिद्वार में भी धारा 144 लागू, डीजी ने की शांति बनाए रखने की अपील

बताया जा रहा है कि एक मजदूर द्वारा खाई में कार गिरे होने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों को देखकर ऐसा लग रहा था कि घटना देर रात या तड़के सुबह की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details