देहरादून:नगर के झोल चौकी गांव निवासी 24 वर्षीय युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है. जिसकी सूचना से मौके पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार झोल चौकी गांव निवासी 24 वर्षीय आकाश बीते 28 दिसंबर को परिजनों से विवाद होने के बाद घर से भाग गया था. परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी युवक का पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने रविवार को आकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, सोमवार की शाम आकाश का शव गांव के जंगल मे पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक आकाश दो बहनों का अकेला भाई था. उसके इस कदम पर परिवार को गहरा सदमा लगा है.