उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: मोबाइल ने ली युवक की जान, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव - 24-year-old man's dead body found news

झोल चौकी गांव निवासी 24 वर्षीय युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है. बीते 28 दिसंबर को मोबाइल को लेकर परिजनों से विवाद होने के बाद युवक घर से भाग गया था.

24-year-old man's dead body found news
पेड़ से लटका मिला शव

By

Published : Dec 31, 2019, 8:28 PM IST

देहरादून:नगर के झोल चौकी गांव निवासी 24 वर्षीय युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है. जिसकी सूचना से मौके पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार झोल चौकी गांव निवासी 24 वर्षीय आकाश बीते 28 दिसंबर को परिजनों से विवाद होने के बाद घर से भाग गया था. परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी युवक का पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने रविवार को आकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, सोमवार की शाम आकाश का शव गांव के जंगल मे पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक आकाश दो बहनों का अकेला भाई था. उसके इस कदम पर परिवार को गहरा सदमा लगा है.

ये भी पढ़ेंं:रेप के आरोपी कर्नल ने दून पुलिस से साधा संपर्क, अहम सबूत देने की कही बात

थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि आकाश हर समय मोबाइल पर बात करता रहता था. बीते 28 दिसंबर को भी आकाश के परिजनों ने मोबाइल को लेकर नाराजगी जताई थी. जिससे नाराज होकर आकाश घर से चला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details