विकासनगर:करीब 16 दिनों से लापता व्यक्ति का शव राजस्व पुलिस ने बरामद कर लिया है. राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम धर्मेंद्र (37) था, जो ग्राम किरानू तहसील मोरी उत्तरकाशी का रहने वाला था.
7 नवंबर को घर लौटते हुए हुआ था लापता, 16 दिन बाद चकराता में मिला उत्तरकाशी के व्यक्ति का शव
आगरा से उत्तरकाशी अपने घर के लिए निकले व्यक्ति का शव करीब 16 दिनों बाद राजस्व पुलिस क्षेत्र चकराता से मिला है. व्यक्ति की मौत कैसे हुई इस बारे में अभीतक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र बीती 7 नवंबर को आगरा से अपने गांव किरानू (उत्तरकाशी) के लिए निकाला था. उसकी आखिर बार सावड़ा के आसपास परिजनों से फोन पर बात हुई थी. उसके बाद से ही धर्मेंद्र लापता चल रहा था. 10 नवंबर को परिजनों ने धर्मेंद्र की गुमशुदगी को लेकर तहरीर दी थी. तभी से राजस्व पुलिस और परिजन धर्मेंद्र की तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था.
पढ़ें-ऋषिकेश के पास शिवपुरी में महिला वकील के साथ रेप, हरिद्वार नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं, मंगलवार 22 नवंबर को स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस चकराता को किसी व्यक्ति के शव के बारे में जानकारी दी. क्षेत्रीय पटवारी ने एसडीआरएफ चकराता को सूचित किया. योगेंद्र भंडारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को जंगल से लेकर करीब दो किमी की पैदल दूरी तय कर सड़क पर लाए और शव राजस्व पुलिस को सौंपा गया. पुलिस ने शव की शिनाख्त किरानू गांव निवासी धर्मेंद्र के रूप में की है. वहीं, इस घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है.