देहरादून: थाना रायपुर के आर्मी फायरिंग रेंज क्षेत्र के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा.
जंगल में मिला युवक का शव
आज दोपहर थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि आर्मी फायरिंग रेंज के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि एक पेड़ पर करीब 10 फीट ऊंचाई पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है.
थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव दो से 3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त 25 वर्षीय योगेश कुमार निवासी शिवलोक कॉलोनी रायपुर के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें:स्मैक के साथ दंपति समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, बाइक चोरी करने वाला गिरोह भी चढ़ा हत्थे
चोरी के माल के साथ आरोपी गिरफ्तार
वहीं, थाना पटेलनगर पुलिस ने चोरी की ज्वेलरी के साथ एक आरोपी को चांदनी चौक नयागांव के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.
बता दें कि 17 मई को पीड़िता रीना भंडारी निवासी मल्हान नयागांव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरा भाई अपने परिवार सहित 02 माह पहले अपने पैतृक गांव अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग गया था. वापस आने पर देखा तो घर खुला हुआ था. घर से कुछ नकदी और ज्वेलरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी.
पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. चोरी हुई नकदी, ज्वेलरी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी. आज सुबह पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान चांदनी चौक नयागांव के पास से एक आरोपी अभिषेक यादव को चोरी की नथ, चेन, मंगलसूत्र, मांग टीका, टॉप्स के साथ गिरफ्तार किया.
थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी मामले में जेल जा चुका है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी के कब्जे में कुल 4 लाख 45 हजार का सामान बरामद किया गया है.