उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार के पास पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - 63 year old man body found hanging from tree

मसूरी में 63 वर्षीय बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. बुजुर्ग की पहचान बर्लोगंज निवासी चमन लाल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि चमन लाल मानसिक रूप से परेशान थे.

Body of 63 year old man found hanging from tree in Mussoorie
मसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार के पास पेड़ से लटका मिला शव

By

Published : Aug 17, 2022, 5:32 PM IST

मसूरी: बार्लोगंज क्षेत्र में बाबा बुल्ले शाह की मजार के पास एक 63 वर्षीय बुजुर्ग का शव रस्सी से लटका हुआ मिला है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

एसआई शोएब अली ने बताया मसूरी बर्लोगंज निवासी चमन लाल पुत्र स्वर्गीय कुशाल मणि निवासी मैरिविल स्टेट बार्लोगंज 12 अगस्त शाम से अपने घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. परिजनों द्वारा लगातार चमन लाल को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं, मसूरी पुलिस में भी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.

पढे़ं-CM धामी ने लॉन्च की अग्निपथ योजना, 19 अगस्त को कोटद्वार में भर्ती रैली

बुधवार को मसूरी बार्लोगंज बाबा बुल्ले शाह की मजार के पास चमन लाल का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला. उन्होंने बताया परिजनों ने घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दी. जिसके बाद वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पेड़ से लटके शव को उतार कर कब्जे में लिया. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढे़ं-असमंजस में उत्तराखंड के 5 लाख छात्र, बार-बार रद्द हो रहा CUET एग्जाम

साथ ही मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया चमन लाल मानसिक रूप से परेशान थे. प्रथम दृष्टा पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिर भी पुलिस अपनी ओर से मामले की जांच कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details