उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Paper Leak: बॉबी पवार शुरू किया सत्याग्रह, भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े - Bobby Panwar started Satyagraha

भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बॉबी पंवार ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है. इस सत्याग्रह में बॉबी पंवार के कुछ दोस्त भी शामिल हैं. ये सत्याग्रह एकता विहार स्थित धरना स्थल पर शुरू किया गया है.

Uttarakhand Recruitment Exams
बॉबी पवार शुरू किया सत्याग्रह

By

Published : Mar 3, 2023, 9:25 PM IST

बॉबी पवार शुरू किया सत्याग्रह

देहरादून:उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग तेज होने लगी है. इसे लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. बॉबी पंवार ने एकता विहार स्थित धरना स्थल पर भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी मामले की सीबीआई जांच की मांग के लिए सत्याग्रह शुरू कर दिया है.

बॉबी पवार ने शासन प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कहा शासन और प्रशासन युवाओं की आवाज दबाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा राजनीतिक दलों और बेरोजगार युवाओं के लिए अलग-अलग कानून लागू किये जा रहे हैं. बीते रोज जहां गांधी पार्क में शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह करने जा रहे बेरोजगार युवाओं को बैठने तक नहीं दिया गया, वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं, आज कुछ राजनीतिक दलों के लोग वहां धरना प्रदर्शन करते हुए नजर आए.
पढ़ें-Jay Prakash Struggle Story: कर्ज लेकर बैंकॉक गया और जीता कांस्य पदक, मुफलिसी में भी दिखाया कमाल

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा सरकार युवाओं की जायज मांगों को लगातार अनसुना कर रही है. बॉबी पंवार ने कहा बेरोजगार संघ लगातार प्रदेश के युवाओं के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए पारदर्शी परीक्षा तंत्र विकसित किए जाने और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई तमाम भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर हजारों बेरोजगारों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार आज भी लामबंद हैं. जब तक सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती तब तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details