उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बॉबी पंवार ने अब लगाए इस परीक्षा में धांधली के आरोप, कहा- प्रश्न पत्रों की सील पहले ही टूटी हुई थी, उत्तराखंड में बड़े गिरोह सक्रिय

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं. उन्होंने अब IELTS परीक्षा में पेपर की सील टूटने के मामले को उठाया है. उनका आरोप है कि जिस कंटेनर में प्रश्न पत्र में मौजूद था, उसका ताला भी तोड़ा गया है. साथ ही जो प्रश्न पत्र छात्रों को दिया गया था, उसकी भी सील टूटी हुई थी. उन्हें आशंका है कि पूरा गिरोह इसे अंजाम दे रहा है.

Bobby Panwar
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार

By

Published : Mar 20, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 5:47 PM IST

बॉबी पंवार ने फिर लगाए परीक्षाओं में धांधली के आरोप.

देहरादूनःउत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने एक बार फिर सरकार पर भर्ती परीक्षाओं को लेकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगार संघ लगातार भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी रूप से करवाने की लड़ाई लड़ रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा. उन्होंने आरोप लगाए कि आईलेट्स- IELTS (International English Language Testing System) परीक्षा के दौरान जो प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को मिले हुए थे, उन प्रश्न पत्रों की सील पहले से ही टूटी हुई थी. उनका आरोप सरकार और आयोग पर हैं, लेकिन युवाओं की ओर से उठाए जा रहे प्रश्न पत्रों की सील टूटने के मामले को वो नकार रहे हैं. बता दें कि आईलेट्स परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई गई है.

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि बीती 25 फरवरी 2023 को देहरादून में इंटरनेशनल इंग्लिश लेंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आईलेट्स) परीक्षा का पेपर हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस कंटेनर में प्रश्न पत्र मौजूद होते हैं, उस कंटेनर को मोहंड क्षेत्र में देहरादून और रुड़की की दो गाड़ियों ने रोककर ताला तोड़ा. ऐसे में इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि प्रश्न पत्र की सील तोड़ी गई है, जो आसानी से तोड़ी नहीं जा सकती है.
ये भी पढ़ेंःबॉबी पंवार ने सीएम धामी का जताया आभार, लाठीचार्ज मामले में दर्ज मुकदमों को बताया फर्जी

उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से प्लानिंग के तहत प्रश्न पत्रों की सीलें तोड़ी गई. इसमें जो गिरोह शामिल हैं, उस गिरोह के तार परीक्षा केंद्रों, आयोग से लेकर परीक्षा कराने वाली एजेंसी से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि यह गिरोह पकड़ा जा सकता है, लेकिन पुलिस ने निष्क्रियता दिखाई. उन्होंने आशंका जताई कि इसमें बड़े लोगों का हाथ है. बॉबी पंवार का कहना है कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गिरोह सक्रिय हैं.

इसके अलावा नकल माफियाओं की एक बड़ी चेन बनी हुई है, लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपाते हुए ये कह रही है कि हमने तीन परीक्षा नकल विहीन आयोजित कराई है, जो कि पूरी तरह से गलत है. साथ ही नकल विरोधी कानून का गुणगान भी जोरों शोरों से कर रही है. जबकि, हकीकत कुछ और ही है. बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि इससे पहले कनिष्ठ सहायक और पटवारी परीक्षा के पेपर की सील टूटने पर प्रशासन की ओर से कहा गया था कि खराब सड़क के कारण पेपर की सील टूटी है जो बेतुका बयान है. इससे यह साबित हो गया है कि इसमें एक पूरा गिरोह है, जो ट्रांसपोर्ट के दौरान ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर परीक्षाओं में धांधली करवाते हैं.
ये भी पढ़ेंःधामी सरकार का बड़ा फैसला, देहरादून पथराव के बाद छात्रों पर दर्ज हुए मुकदमे होंगे वापस

बॉबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में पटवारी परीक्षा, कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा और अन्य परीक्षाओं में जो पेपर में सील टूटने के जो मामले आए हैं, वो गंभीर चिंता का विषय हैं. इस संबंध में बेरोजगार संघ ने देहरादून डीएम सोनिका सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय को भी एक ज्ञापन भेजा है.

Last Updated : Mar 21, 2023, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details