देहरादूनः मसूरी-देहरादून मार्ग पर ट्रैफिक रोककर सरेआम सड़कों पर शराब पीने और अमर्यादित हरकतों से चर्चाओं में आने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि, बॉबी कटारिया ने एक दिन पहले देहरादून सीजेएम कोर्ट में मंगलवार यानी आज सरेंडर करने की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन वो कोर्ट में सरेंडर करने नहीं पहुंचा. उधर, सीजेएम कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस उसे दबोचने के लिए इंतजार करती रही.
उधर, दूसरी तरफ बॉबी कटारिया के सरेंडर (Bobby Kataria surrender) करने की सूचना मिलते ही सीजेएम कोर्ट परिसर (Dehradun CJM Court) में सुबह से ही पुलिस, एसओजी समेत इंटेलिजेंस की टीमें उसे दबोचने के लिए टकटकी लगाकर मुस्तैदी से खड़ी रही, लेकिन बॉबी कटारिया के न पहुंचने पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि बॉबी कटारिया ने गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में सरेंडर करने का प्लान फिलहाल चेंज कर दिया है.
बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की दबिश जारीःकैंट थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि आरोपी के वकील की तरफ से सरेंडर करने की एप्लीकेशन दाखिल करने से पहले ही कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद बॉबी कटारिया ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया. ऐसे में अब बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों में दबिश दी जाएगी. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज, सरेआम सड़क पर शराब पीकर पुलिस को ललकारा था
जानकारी के अनुसार, कानूनी प्रक्रिया के तहत किसी भी आरोपी की ओर से जब कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी लगाई जाती है तो उसी के परिपेक्ष में संबंधित थाने स्तर से भी कोर्ट में वांटेड होने की रिपोर्ट भी दाखिल होना जरूरी है. तभी न्यायालय में सरेंडर होने की एप्लीकेशन स्वीकार की जाती है. ऐसे में बॉबी कटारिया के मामले में थाना कैंट ने कोर्ट में उसकी रिपोर्ट दाखिल की, लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने सरेंडर नहीं किया. ऐसे में फिर से उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज की जाएगी.