देहरादून: यूट्यूबर बॉबी कटारिया सोशल मीडिया के लिए वैसे तो बहुत पुराना नाम है, लेकिन उत्तराखंड और उत्तराखंड पुलिस के लिए यह नाम हाल ही में तब सुर्खियों में आया, जब उत्तराखंड की सड़कों पर बैठकर बॉबी कटारिया ने खूब जाम छलकाए. बॉबी कटारिया का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. वैसे बॉबी कटारिया ने यह काम कोई पहली बार नहीं किया है.
एक यूट्यूबर होने के नाते बॉबी कटारिया इस तरह के कारनामे पहले भी कर चुका है. सोशल मीडिया या यह कहे यूट्यूबर को व्यूज से अधिक और कुछ नहीं चाहिए होता है, यही काम बॉबी कटारिया ने बेहद शानदार तरीके से किया. बताया जा रहा है कि बॉबी कटारिया ने जो कुछ भी किया वो प्रायोजित था. जिससे उसकी आने वाली बॉयोग्राफी का बिना पैसा खर्च करे प्रचार-प्रसार हो सके.
बयानबाजी से मिली बॉबी को टीआरपी: उत्तराखंड में रोजाना ना जाने कितने लोग शराब पीते हुए चालान कटवा देते हैं. रोजाना इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन बॉबी कटारिया ने जैसे ही राजधानी की एक सुनसान सड़क पर शराब पीकर फोटो सोशल मीडिया पर डाली तो हल्ला हो गया. यूट्यूबर बॉबी कटारिया शायद चाहता भी यही था. एक परिपक्व एक्टर की सोच के तहत उसने यह काम किया, ताकि उसकी बनने वाली बायोग्राफी के लिए वह बिना पैसे खर्च किए प्रचार कर सके और हुआ भी यही.
राजधानी देहरादून में जैसे ही यह घटना घटी, वैसे ही उसके तमाम वीडियो भी सामने आ गए. जिसने उसे और सुर्खियों में लाकर खड़ा कर दिया. उत्तराखंड पुलिस ने आनन-फानन में बॉबी कटारिया के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी. हैरानी तो तब हुई जब शराब पीने के आरोप में पुलिस ने ऐसी दलीलें पेश की मानो अब बॉबी कटारिया का कुछ नहीं हो सकता. उत्तराखंड के विधायकों से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी बॉबी कटारिया पर बयानबाजी करते रहे. जिसका फायदा यूट्यूबर बॉबी कटारिया को मिला.
पढे़ं-बॉबी कटारिया ने पुलिस को चकमा देकर देहरादून कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत
व्यूज के लिए बॉबी ने किया पुलिस का इस्तेमाल?:बताया जाता है कि इस घटना से पहले बॉबी कटारिया के जितने भी वीडियो आ रहे थे, उसमें जो व्यूज थे उसकी संख्या अब 4 गुना और बढ़ गई है. यानी बॉबी कटारिया ने इस कारनामे से बिना पैसे खर्च किए वह सारे काम कर दिए जो शायद वह अपनी वीडियो बनाकर नहीं कर पा रहा था. उत्तराखंड की मीडिया बॉबी कटारिया के पीछे हाथ धोकर पड़ी रही. पुलिस के साथ-साथ नेता, विधायक सभी बॉबी कटारिया की बातें करते रहे. जिससे बॉबी कटारिया को अच्छी खासी माउथ पब्लिसिटी मिली.