देहरादून:भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस वर्ष होने वाली बोर्ड ट्रॉफी का कार्यक्रम जारी कर दिया है. कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को सीनियर वुमेंस वनडे (Senior Women's One Day) और सीनियर वुमेंस टी-20 (Senior Women's T20) की मेजबानी मिली है. बीसीसीआई की ओर से कार्यक्रम जारी होने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (Cricket Association of Uttarakhand) मेजबानी की तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए देहरादून में मौजूद ग्राउंडो का एसोसिएशन निरीक्षण कर रहा है. जहां वनडे और टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि, अभी फिलहाल प्रतियोगिताओं की तिथियों की घोषणा नहीं की गई है.
जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि जो कार्यक्रम जारी किया गया है, उस कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड को दो प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है. जिस सिलसिले में बीसीसीआई की टीम 7 या 8 सितंबर को उत्तराखंड विजिट करेगी. जो प्रतियोगिता के लिए ग्राउंड और खिलाड़ियों के रहने के लिए होटल की व्यवस्था को बनाने आ रहे है. क्योंकि कोरोना से बचाव के नियमों को देखते हुए ये प्रतियोगिता कराया जाएगा.