उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी नगर पालिका की बोर्ड बैठक पर इन प्रस्तावों पर लगी मुहर - मसूरी ताजा समाचार

मसूरी नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में 36 प्रस्ताव लाए गए. जिनमें से अधिकतर पस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए. वहीं सभासद गीता कुमाई ने दुकानों के आवंटन में पालिका प्रशासन द्वारा पारदर्शिता नहीं अपनाने का आरोप लगाया है.

Mussoorie Municipality
मसूरी नगर पालिका

By

Published : Jun 12, 2022, 7:10 AM IST

मसूरीःनगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में 36 प्रस्ताव लाए गए. जिसमें से मसूरी में पार्किंग की समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा सिविल अस्पताल के पास हुसैनगंज, कंपनी गार्डन और मासोनिक लॉज की पार्किंग का शेष भाग हुडको के माध्यम से लोन लेकर पार्किंग का निर्माण कराने का प्रस्ताव लाया गया. हालांकि इस प्रस्ताव का सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत और कुलदीप रौछेला ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि पालिका को ऋण लेकर पार्किंग का निर्माण किया जाना उचित नहीं है.

उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद अपने आप सक्षम पालिका है. वह पालिका अपने संसाधनों से पार्किंग का निर्माण करा सकती है. ऐसे में ऋण लेकर पार्किंग का निर्माण का वह विरोध करते हैं. इसको लेकर उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया गया है. वहीं, मसूरी माल रोड पर जवाहर फिश एक्वेरियम के समीप तीन दुकानों का निर्माण किया गया था. इसको लेकर कई सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मालरोड में अतिक्रमण कर अवैध निर्माण की शिकायत की गई थी. इसके बाद वीसी एमडीडीए ने तीन दुकानों के जगह महिला शौचालय का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिया था.

वहीं, शौचालय निर्माण को लेकर एमडीडीए द्वारा पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था जिसको बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया. मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा हाल में जीरो प्वॉइंट के पास 7 दुकानें और किक्रेंग के पास 6 दुकानों का निर्माण कराया गया था, इसमें से 9 दुकानों का पालिका द्वारा आवंटित कर दिया गया. इसपर सभासद गीता कुमाई ने कहा कि दुकानों के आवंटन में पालिका प्रशासन द्वारा पारदर्शिता नहीं अपनाई गई है.
ये भी पढ़ेंः कालाढूंगी में नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 के लिए होगा चुनाव, रविवार को 577 मतदाता करेंगे मतदान

उन्होंने कहा कि दुकानों के आवंटन प्रक्रिया की डिटेल रिपोर्ट उनके द्वारा मांगी गई थी, जिसको सदन में प्रस्तुत नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पालिका द्वारा मसूरी वाल्मीकि मंदिर के पास डिस्पेंसरी को तोड़कर पार्किंग का निर्माण कराने के बात कही गई थी. परंतु डिस्पेंसरी तो तोड़ दी गई है, परंतु पार्किंग कब बनेगा इसका पता नहीं है. उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा अनियोजित तरीके से कार्य किए जा रहे हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, कैंपटी स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय के जीर्णोद्धार के साथ बडोनी चौक पर इंद्रमणि बडोनी की 6 फीट लंबी मूर्ति लगाए जाने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details