उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमवार को होगी देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक, रोमानिया की ट्विनिंग सिटी समेत 23 प्रस्तावों पर होगी चर्चा - देहरादून नगर निगम आयुक्त

Dehradun Municipal Corporation देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक आगामी सोमवार को आयोजित की जाएगी. बैठक में रोमानिया देश के एक शहर की तर्ज पर ट्विनिंग सिटी के प्रस्ताव समेत कुल 23 प्रस्तावों पर चर्चा होगी. वहीं, पार्षदों ने बोर्ड बैठक की तारीख तय होने पर नाराजगी जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 12:30 PM IST

देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक

देहरादून: नगर निगम के चुनाव से पहले देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक आगामी सोमवार को आयोजित होगी. जिसमें 23 प्रस्तावों पर चर्चा होगी. वहीं, बोर्ड बैठक की तारीख आनन-फानन में तय करने के बाद पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि बोर्ड बैठक के लिए पार्षदों के प्रस्ताव नहीं लिए गए हैं. नगर निगम प्रशासन ने सभी 100 पार्षदों को सूचित किया कि सभी पार्षद अपने प्रस्ताव बोर्ड बैठक के दौरान पेश कर सकते हैं, जिस पर चर्चा की जाएगी.

समय से नगर निगम के चुनाव होने पर ये बोर्ड बैठक होगी आखिरी:सोमवार को होने वाली बोर्ड बैठक में 23 प्रस्तावों पर चर्चा होगी और अगर समय से नगर निगम के चुनाव होते हैं, तो इस कार्यकाल की यह आखिरी बोर्ड बैठक होगी. वहीं, अगर चुनाव समय पर नहीं होते हैं, तो इस बैठक के बाद और एक बैठक होने की संभावना है. बोर्ड बैठक में रोमानिया देश के एक शहर की तर्ज पर ट्विनिंग सिटी के प्रस्ताव, सफाई व्यवस्था के लिए 58 नए डोर-टू-डोर कूड़ा वाहन क्रय, मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन के लिए चार करोड़ रुपये निगम की निधि से व्यय करने, प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों के लिए पार्षदों के प्रस्ताव, गांधी पार्क में निगम की भूमि नियो मेट्रो परियोजना के लिए दिए जाने, शहर में पार्कों के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति पर चर्चा होगी.

सेंट्रल कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम पर होगी चर्चा:वेंडिंग जोन के लिए पांच करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति, नत्थूवाला और हर्रावाला की तर्ज पर अन्य वार्डों को भी आत्मनिर्भर वार्ड बनाने, यूजर चार्ज का जिम्मा स्वयंसेवी संस्थाओं को दिए जाने और स्ट्रीट लाइटों को व्यवस्थित करने के लिए सेंट्रल कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम पर चर्चा की जाएगी. साथ ही स्ट्रीट लाइटों की समस्या इस समय हर वार्ड में है. शिकायतों के बाद भी स्ट्रीट लाइटें ठीक नहीं हो पा रही हैं. पार्षद कई बार इन मुद्दों को नगर आयुक्त और मेयर के सामने उठा चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो सका है. ऐसे में इन मुद्दों को लेकर बैठक में हंगामा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:देहरादून: कारगी चौक और धोरण में लगेगा स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट, लोगों को बदबू से मिलेगी निजात

जरूरी कार्यों को प्रस्ताव में किया गया शामिल:नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि नगर निगम को जो भी कार्यों की आवश्यकता है, वह सब प्रस्ताव में शामिल किए जा चुके हैं. जिनके प्रस्ताव नहीं आए है, वह सब अपने प्रस्ताव बोर्ड बैठक में शामिल कर सकते हैं. उन प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि निगम के विकास कार्यों की आवश्यकता के अनुसार प्रस्ताव बनाए गए हैं. सभी पार्षदों को सूचित कर दिया गया है कि वह सब अपने प्रस्ताव बोर्ड बैठक में ला सकते हैं.
ये भी पढ़ें:मॉनसून में आ रही कोई समस्या तो करें इस नंबरों पर कॉल, दून नगर निगम ने बनाया 24 घंटे ऑपरेटिव कंट्रोल रूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details