ऋषिकेश: शहर में नशे ने एक युवक की जान ले ली. दरअसल, आस्थापथ को जाने वाली सीढ़ी पर युवक ने पैर रखा तो वह फिसल गया और सीधे नीचे जा गिरा. जख्मी हालत में पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर चोटें लगने की वजह से युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह दावा ऋषिकेश पुलिस ने किया है.
तो क्या नशे ने ले ली युवक की जान ? आस्थापथ पर मिला खून से लथपथ घायल
ऋषिकेश के आस्थापथ को जाने वाली सीढ़ी पर गिर कर युवक घायल हो गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमकांत भूषण के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि आस्थापथ पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-हवाई फायरिंग करना पड़ा महंगा, पुलिस ने रिवाल्वर जब्त कर भेजा जेल
घटनास्थल के आसपास पूछताछ में युवक की पहचान राजकुमार (35) निवासी बनखंडी, ऋषिकेश के रूप में हुई. एसएसआई ने बताया कि प्रथम दृष्टया नशे में होने की वजह से युवक के सीढ़ियों से फिसल कर गिरने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. युवक शहर में ही एक पेट्रोल पंप पर काम करता था. बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की सही वजह सामने आएगी.