सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाया जाएगा पीएम मोदी का बर्थडे देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा देशभर में सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार भी तमाम कार्यक्रमों को आयोजित करने जा रही है. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. जिसके तहत मुख्य रूप से आयुष्मान भवः अभियान के तहत प्रदेशभर में 700 जगहों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा.
हर एक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा. इन सभी रक्तदान शिवरों में स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने और रक्तदान करने के लिए पंजीकरण, अंगदान और देहदान के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. इसके साथ ही राजकीय संयुक्त चिकित्सालयों और आयुष्मान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स में हर हफ्ते स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा. स्वास्थ्य मेले में स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही गैर संचारी रोगों की जांच की जाएगी.
पढ़ें-जल्द उत्तराखंड का दौरे करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, इन आश्रमों में लगाएंगे ध्यान
आयुष्मान भवः अभियान के तहत सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही आभा आईडी भी बनाई जाएगी. ऐसे में जिन ग्राम सभाओं और शहरी वार्डों में रहने वाले सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बन जाएगा. उनको भारत सरकार, आयुष्मान ग्राम और आयुष्मान शहारी वार्ड घोषित किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया अगले तीन महीने में प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा. इन शिविरों से जरूरत और रक्त भण्डारण क्षमता को देखते हुए स्वैच्छिक रक्तदान कराया जाएगा. साथ ही रक्तदान के लिए पंजीकरण का कार्यक्रम भी चलाया जायेगा.
पढ़ें-PM मोदी और सीएम में दिखी जबरदस्त 'केमिस्ट्री', बदरी-केदार में कदमताल करते आये नजर
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया प्रदेश में अभी तक 51 लाख 91 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. साथ ही अभी तक 6 लाख 61 हजार लोग, इस आयुष्मान योजना का लाभ भी उठा चुके हैं. जिसके तहत सरकार के 1623 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यह सिलसिला लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया राज्य में अंगदान और देहदान के लिये जनता में जागरूकता बढ़ी है. इसी का नतीजा है कि अभी तक प्रदेश में करीब 1200 से ज्यादा लोगों ने अंगदान और देहदान के लिये शपथ पत्र भरने के साथ ही रजिस्ट्रेशन करवाया है.
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के मौके पर मनाए जाने वाले युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा. सरकार और संगठन इसे लेकर तैयारियां कर रहा है. उन्होंने बताया पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर युवा मोर्चा कार्यकर्ता सुबह जनपद स्तर पर मैराथन दौड़ का आयोजन करेंगे. मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन के मौके पर महिला कार्यकर्ता शाम 4 बजे से मंडल स्तर पर मंदिरों में पूजा अर्चना और कीर्तन, हनुमान चालीसा का पाठ के साथ साथ दीपक जलाने का कार्यक्रम करेंगी. महिला मोर्चा 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर मंडल स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में पुष्टाहार वितरण और स्वच्छता के कार्यक्रम चलाए जाएंगे.