उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में रक्तदान शिविर का आयोजन, 70 यूनिट खून एकत्रित - मसूरी हिंदी समाचार

मसूरी के तिलक लाइब्रेरी कुलड़ी के सभागार में देव प्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 70 लोगों ने रक्तदान किया.

Mussoorie
रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Aug 19, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 10:47 PM IST

मसूरी: देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों की टीम ने 70 यूनिट खून एकत्र किया. वहीं, इस शिविर में लोगों ने बड़ी तादाद में ब्लड डोनेट किया.

दरअसल, मसूरी के तिलक लाइब्रेरी कुलड़ी के सभागार में देव प्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन तिलक लाइब्रेरी के सचिव राकेश अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल और एम्स के डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर 70 लोगों ने रक्तदान किया. समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने बताया कि समिति की ओर से लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं में उत्साह

पिछले साल कोरोना काल के दौरान भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था, ताकि जरूतमंदों को खून मुहैया कराया जा सके. इस बार भी समिति की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 70 लोगों ने रक्त दान किया है. उनहेंने कहा कि रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं हो सकता, क्योंकि किसी के रक्तदान करने से किसी एक को जीवन दान मिल सकता है और रक्त दान देने वाले को इससे बड़ा सुकून नहीं मिल सकता.

ये भी पढ़ें: वन आरक्षी के 894 पदों पर निकली भर्तियां, 7 अक्टूबर तक करें आवेदन

देवेंद्र उनियाल ने कहा कि अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए समिति की ओर से ब्लड कैंप लगाया गया है. इस तरह के कार्य समिति की ओर से आगे भी किए जाते रहेंगे. वहीं, उनियाल ने कहा कि समिति, जन सेवा के लिए अनेकों कार्य करती रही है और करती रहेगी. उन्होंने कहा कि ये कार्य एम्स की टीम के सहयोग से हुआ है. इसके लिए उन्होंने एम्स की टीम का आभार भी व्यक्त किया.

Last Updated : Aug 19, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details