उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: रक्त की कमी को पूरा करने के लिए अस्पताल के स्टाफ की पहल, जारी किया हेल्पलाइन नंबर - Helpline Issue

कोरोना के कारण लॉकडाउन होने से दून अस्पताल में कोई रक्तदान देने नहीं आ रहा है. जबकि दून अस्पताल में ब्लड की कमी हो गई है. अब अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील है कि ब्लड देने के लिए आगे आए. साथ ही इसके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.

Dehradun
अस्पताल कर्मी

By

Published : Mar 30, 2020, 8:43 PM IST

देहरादून : कोरोना के भय और लॉकडाउन होने की वजह से कई लोग रक्तदान के लिए दून अस्पताल नहीं आ पा रहे हैं. जिसका नतीजा यह हो रहा है कि अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है. कोरोना के प्रभाव की वजह से रक्तदान भी ठप पड़ गया है. इसके साथ ही समय-समय पर आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर स्थगित हैं. ऐसे में दून अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने लगी है.

ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए खुद अस्पताल कर्मियों ने सकारात्मक पहल की है. ऐसे में दून अस्पताल में विभागीय संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों ने दून अस्पताल के ब्लड बैंक में सामूहिक रूप से रक्तदान किया. कर्मचारियों का कहना था कि यह प्रयास लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए था. उनका कहना है कि अस्पताल के कर्मचारी, जो इन विकट परिस्थिति में अपना मूल कार्य भी कर रहे हैं. रक्तदान करने के लिए आम जनता को भी स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि मेडिकल इमरजेंसी में किसी भी मरीज को खून की कमी न रहे.

दरअसल, सीजेरियन प्रसव और थैलेसीमिया पीड़ित समेत अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए दून अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी होती जा रही है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी रक्तदान करना चाहता है तो वह अस्पताल के ब्लड बैंक में फोन करके बता सकता है. इच्छुक व्यक्ति अगर रक्तदान के लिए सामने आता है तो ऐसे में दून अस्पताल की तरफ से लैंडलाइन नंबर और मोबाइल नंबर फ्लैश किए गए हैं. कोई भी व्यक्ति 1352719809, 7818828263, 9456329200 पर फोन कर सकता है. अस्पताल की तरफ से उस व्यक्ति का पास बना दिया जाएगा जो रक्तदान का इच्छुक है. जिससे उन्हें अस्पताल पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details