मसूरी:देहरादून-मसूरी मार्ग के गलोगी पावर हाउस के पास मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया था, जिससे कुछ घंटों बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पड़े. साथ ही मार्ग के दोनों ओर जेसीबी तैनात किया गया है, जिससे मार्ग में मलबा आने पर उसको तत्काल हटाकर मार्ग को सुचारू किया जा सके.
बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, निचले इलाकों में भी बूंदाबांदी होने की संभावना है.
देहरादून-मसूरी मार्ग पर भूस्खलन. पढ़ें:ज्वेलरी शोरूम लूटकांड: मास्टरमाइंड सहित 7 बदमाश गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मसूरी-कैंपटी रोड गड्डी खाने में लोगों के घरों में पानी घुसने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पिछले साल भी पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस गया था. जिससे लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था.