उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: चकराता की ब्लॉक प्रमुख अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल - Block head Nidhi Rana

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में चकराता विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख निधि राणा ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

etv bharat
भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का थामा हाथ

By

Published : Oct 6, 2020, 6:51 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में चकराता विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख निधि राणा अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में विकास दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रहा. राज्य में बेरोजगारी अपने चरम पर है. ऐसे में सरकार चैन की नींद सो रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में निधि राणा के अपने समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान प्रीतम सिंह ने नवागंतुकों का स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी. कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने कहा कि आज चकराता विकासखंड के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि राज्य में आज भाजपा की सरकार से हर वर्ग परेशान हैं.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रहा और राज्य में बेरोजगारी अपने चरम पर है. ऐसे में सरकार चैन की नींद सो रही है.

ये भी पढ़ें : 'कोरोना योद्धा' बनकर देश भ्रमण पर निकली रोड आश्रम की टीम

वहीं, कांग्रेस का कहना है कि आज त्रिवेंद्र सरकार से परेशान होकर प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. 2022 में प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार गठित होने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details