देहरादून: भाजपा सरकार की 4 साल की नाकामियों और कांग्रेस की मजबूती को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में महानगर की बूथ और ब्लाक कमेटियों की बैठक हुई. बैठक में पार्षद ,पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, ब्लॉक और वॉर्ड अध्यक्ष के अलावा महानगर पदाधिकारी और पूर्व विधायक व मंत्री शामिल हुए.
बैठक के बारे में बताते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि इस बैठक में महानगर पदाधिकारियों और जिले के मुख्य नेताओं को स्पष्ट कहा गया है कि ब्लॉक और बूथ कमेटियों का शीघ्र गठन किया जाए, ताकि 2022 की चुनौतियों को देखते हुए सब मिलकर मुकाबला कर सकें. उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई सभी मतभेद दूर करते हुए पार्टी को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 2022 में पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है.