मसूरी: सुभागा देव नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा नगर पालिका सभासद पंकज खत्री के सहयोग से गरीबों को कंबल बांटे गए. मसूरी नगर पालिका परिषद के कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सुभागा देव नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी काला, नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और सभासदों ने 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए.
विजयलक्ष्मी काला ने बताया की मसूरी में ठंड लगातार बढ़ रही है. ऐसे में संस्था द्वारा कोशिश की जा रही है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके. इसी के तहत कंबल वितरित किए गए हैं. जल्द ही गरीबों की मदद के लिए अन्य काम भी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि संस्था पूरे देश में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:आज से CM त्रिवेंद्र के ताबड़तोड़ दौरे, अल्मोड़ा, पौड़ी को मिलेंगी सौगात
उन्होंने बताया कि संस्था उन गरीब बच्चों की भी मदद करने के लिए आगे आ रही है, जो प्रतिभावान हैं, लेकिन उनके पास फीस भरने के लिए पैसे नहीं हैं. उनकी फीस जमा कराने का काम संस्था द्वारा किया जाता है. जिससे बच्चों के भविष्य को संवारा जा सके. यह संस्था गांव और सुदूरवर्ती इलाकों में लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक करने का काम कर रही है. साथ ही उनको मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए गए.
सभासद गीता कुमाईं ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन भी मसूरी में ठंड को लेकर मुख्य चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कर रही है. उन्होंने समृद्ध लोगों से भी आग्रह किया कि वह गरीबों की मदद को आगे आएं.