देहरादून: देश और दुनिया भर के लाखों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के धाम पहुंच रहे हैं. यहां बाबा के धाम तक पहुंचने का हेलीकॉप्टर एक उपयुक्त माध्यम है. लिहाजा हेलीकॉप्टर के टिकट को लेकर हमेशा की तरह इस बार भी माथापच्ची हो रही है. वैसे तो इस बार सरकार ने रेलवे का टिकट बुक करने वाली आईआरसीटीसी को ही केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की टिकट बुकिंग के लिए जिम्मेदारी दे दी है. इसके बावजूद भी बाबा केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर के टिकट को लेकर गड़बड़ी पूरी तरह से नहीं रुक पाई है.
केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर के टिकट मुंह मांगे दामों पर बेचने और कई गुना ज्यादा दामों में ब्लैक करने की हमेशा ही शिकायतें आती रही हैं. हेलीकॉप्टर की टिकट के ब्लैक होने के चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई श्रद्धालुओं के साथ हेलीकॉप्टर की टिकट के नाम पर धोखाधड़ी भी हो जाती है. इन्हीं स्थितियों से निजात पाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से इस बार आईआरसीटीसी को हेलीकॉप्टर की टिकट की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि हेलीकॉप्टर की टिकट ब्लैक न हो और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
पढ़ें-उत्तराखंड के सतोपंथ में एवलॉन्च, नीलकंठ पर्वत पर आया बर्फ का तूफान, देखिए वीडियो