देहरादून: पटेलनगर थाना क्षेत्र के आईएसबीटी स्थित सैंड जूड स्कूल के पास ब्लैक स्टोन स्पा के मालिक ने खुद को देसी कट्टे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान सतवीर (50 वर्षीय) के रूप में हुई है. सतवीर ने स्पा के रिसेप्शन पर खुद को गोली मारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
देहरादून में कारोबारी ने गोली मारकर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी - Dehradun Black Stone Spa owner commits suicide
देहरादून में ब्लैक स्टोन स्पा के मालिक ने देसी कट्टे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
स्पा मालिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक सतवीर सिंह चौधरी का देहरादून के आईएसबीटी और जीएमएस रोड पर स्पा सेंटर है. आईएसबीटी वाले स्पा सेंटर को मृतक द्वारा किसी युवती को संचालन करने के लिए दिया था. ऐसे में अक्सर मृतक सतवीर जीएमएस रोड के साथ आईएसबीटी वाले स्पा सेंटर पर आते जाते रहते थे. पुलिस जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार लगभग 7:30 के बीच मृतक सतवीर सिंह चौधरी आईएसबीटी वाले ब्लैक स्टोन स्पा सेंटर में आए थे और अचानक ही उन्होंने गोली माकर खुदकुशी कर ली.
Last Updated : Oct 21, 2021, 10:38 PM IST