उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चार धाम यात्रा मार्ग पर ब्लैक स्पॉट होंगे चिह्नित, दुर्घटना रोकने के लिए होंगे सभी इंतजाम

देहरादून जिलाधिकारी एसए मुरुगेसन ने जिले से गुजरने वाले चारधाम यात्रा मार्ग से ऐसे सभी होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए हैं जो मार्ग में बाधा उत्पन करते हों.

Char Dham yatra

By

Published : May 2, 2019, 10:03 PM IST

देहरादून:चारधाम यात्रा शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. देहरादून जिला प्रशासन ने चारधामा यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार के निर्माण सामग्री और होर्डिंग्स को हटाने के साथ ही सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर व ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना स्थल) चिह्नित करने के निर्देश दिए है. ताकि सॉर्ट टर्म प्लान के तहत उन्हें सही किया जा सके.

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य

पढ़ें- पहले युवती से Facebook पर दोस्ती फिर बनाया हवस का शिकार, अरेस्ट

चारधाम यात्रा के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने लिए उत्तराखंड आते हैं. ऐसे में चारधाम यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. बैठक में चारधाम यात्रा को लेकर देहरादून जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए.

देहरादून जिलाधिकारी एसए मुरुगेसन ने जिले से गुजरने वाले चारधाम यात्रा मार्ग से ऐसे सभी होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए हैं जो मार्ग में बाधा उत्पन करते हों. इसके अवाला यात्रा मार्ग पर उन स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए है, जहां सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस को जगह-जगह साइन बोर्ड लगाने के लिए कहा गया है.

पढ़ें- CBSE रिजल्ट: सीएम त्रिवेंद्र ने स्टूडेंट्स को दी बधाई, उत्तराखंड में जश्न का माहौल

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि चारधाम यात्रा को देखते हुए हमारी कमेटी जिला स्वच्छ सुरक्षा जनपद के सभी रूटों का निरीक्षण करेगी. जिन जगहों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही है वहां शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लनिंग के तहत काम किया जाएगा. साथ ही साइन बोर्ड, डिवाइडर और तकनीकी कमियां को दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details