उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: दुकानदार मनमानी कीमत पर बेच रहे पशु चारा, प्रशासन ने दी कार्रवाई की चेतावनी - Lockdown in Rishikesh

कोरोना वायरस को लेकर देश में चल रहे लॉकडाउन का फायदा उठा कर बेजुबान पशुओं के चारे की भी कालाबाजारी हो रही है. ऋषिकेश से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं. प्रशासन ने इन शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

black marketing in rishikesh
ऋषिकेश में कालाबाजारी

By

Published : Mar 28, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 1:16 PM IST

ऋषिकेश: लॉकडाउन का नाजायज फायदा उठाकर कुछ विक्रेता बेजुबान पशुओं के चारे की भी कालाबाजारी कर रहे हैं. शिकायत पर ऋषिकेश एसडीएम प्रेमलाल और तहसीलदार रेखा आर्य ने मौके पर पहुंचकर चारा विक्रेता को फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने आगे से ऐसा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

ऋषिकेश में पशु चारे की कालाबाजारी पर एसडीएम का छापा

ऋषिकेश में महामारी के वक्त महंगे दामों पर भूसा बेचने से स्थानीय लोग नाराज हो गए. उन्होंने भूसा स्टोर संचालक की कालाबाजारी की शिकायत प्रशासन से की. जिसके बाद एसडीएम प्रेमलाल और तहसीलदार रेखा आर्य ने मौके पर पहुंचकर भूसा अपने सामने बिकवाया. वहीं संचालक को फटकार लगाते हुए दोबारा ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

वहीं ऋषिकेश में बेजुबानों के चारे की भी कालाबाजारी को लेकर तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया की कुछ लोगों ने भूसा स्टोर के मालिक पर अधिक दाम पर भूसा बेचने की शिकायत की. जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ खिलाफ दंडनीय कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 28, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details