उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: गुरुवार को नहीं मिला ब्लैक फंगस का कोई मरीज, अब तक 133 की मौत - BLACK FUNGUS UPDATES TRACKER IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है और न ही किसी संक्रमित की जान गई है. प्रदेश में अभी तक 590 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है.

black fungus
black fungus

By

Published : Oct 21, 2021, 6:23 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) का एक भी मरीज नहीं मिला है. वहीं, प्रदेश में ब्लैक फंगस (black fungus) से आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. ब्लैक फंगस से अब तक प्रदेश में 133 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 590 है.

उत्तराखंड में गुरुवार को ब्लैक फंगस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, आज कोई भी नया मरीज नहीं मिला है. प्रदेश में ब्लैक फंगस के 380 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंःपौराणिक छड़ी यात्रा पहुंची मनसा देवी मंदिर, विधि-विधान से हुई पूजा

देहरादून की बात करें तो ब्लैक फंगस के अभी तक कुल 548 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा एम्स ऋषिकेश में 416 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अभी तक 133 लोगों की मौत हुई है. इसमें से ऋषिकेश एम्स में 98 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 380 मरीज ब्लैक फंगस संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details