उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज ब्लैक फंगस के 17 नये मामले आये सामने, अब तक 9 मरीजों की मौत - uttaraakhand mein blaik phangas ke maamale 33 / 5000 Translation results Black fungus cases in Uttarakhand

उत्तराखंड में अब तक ब्लैक फंगस से 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही देहरादून में 14 संदिग्ध मरीज भी सामने आए हैं.

black-fungus-tracker-in-uttarakhand
ब्लैक फंगस का कहर जारी

By

Published : May 24, 2021, 8:10 PM IST

Updated : May 24, 2021, 9:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस भी कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अब तक म्यूकोमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 118 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्लैक फंगस के आंकड़े.

आज राजधानी देहरादून में ब्लैक फंगस के 3 नये मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देहरादून में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 60 हो गई है. यहां 7 लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हुई है, जबकि 5 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं.

वहीं, उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक मौत हुई है. नैनीताल में भी आज ब्लैक फंगस के दो नये मामले सामने आए हैं. जिसमें एक में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है, यहां भी ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः बाबा रामदेव ने अपने बयान को लिया वापस, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पत्र के बाद जताया खेद

हर अस्पताल को देनी होगी सूचना

ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किए जाने के बाद अब सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों को इस बीमारी के मरीजों के बारे में सीएमओ कार्यालय को जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही महामारी से संबंधित सभी नियम इस बीमारी पर भी लागू होंगे. कोई भी अस्पताल इस बीमारी के मरीजों के इलाज के लिए इनकार नहीं कर सकता. सरकार जरूरत महसूस करती है तो अस्पतालों को अपने नियंत्रण में लेकर उसे डेडिकेटेड अस्पताल घोषित कर सकती है.

Last Updated : May 24, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details