उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस का आज कोई नया मामला नहीं, 4 मरीज डिस्चार्ज

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस का कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है. जबकि, 4 मरीजों ने ब्लैक फंगस को मात दी है.

black-fungus-live-updates-tracker-in-uttarakhand
ब्लैक फंगस

By

Published : Jul 27, 2021, 7:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के 551 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (black fungus) से 124 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में एक भी ब्लैक फंगस का मरीज नहीं मिला. जबकि, 4 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

देहरादून की बात करें तो ब्लैक फंगस के अभी तक कुल 509 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले ऋषिकेश एम्स में हैं. एम्स में 378 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, देहरादून जिले में अभी तक 115 लोगों की मौत हुई है. जिसमें से ऋषिकेश एम्स में 90 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें-अमिताभ बच्चन ने रामोजी फिल्म सिटी में ग्रीन इंडिया चैलेंज में लिया भाग, लगाए जाएंगे 16 करोड़ पौधे

वहीं, उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक मौत हुई है. नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 36 मामले सामने आए हैं. यहां भी ब्लैक फंगस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए उत्तराखंड में 12 अस्पतालों को चयनित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details