उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस से अब तक 100 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 506 - ब्लैक फंगस ट्रैकर

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के 502 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 99 लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्लैक फंगस से 100 की मौत
ब्लैक फंगस से 100 की मौत

By

Published : Jul 3, 2021, 7:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड ने कोरोना पर तो काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन ब्लैक फंगस चिंता का विषय बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 506 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

देहरादून की बात करें तो ब्लैक फंगस के अभी तक कुल 464 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले ऋषिकेश एम्स में हैं. एम्स में 337 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, देहरादून जिले में अभी तक 91 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से ऋषिकेश एम्स में 69 लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्लैक फंगस ट्रैकर

ये भी पढ़ें:खून के थक्के जमने से हुई 25% कोरोना संक्रमितों की मौत, जानिये बचाव के तरीके

वहीं, उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक मौत हुई है. नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 36 मामले सामने आए हैं. यहां भी ब्लैक फंगस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए उत्तराखंड में 12 अस्पतालों को चयनित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details