देहरादून: उत्तराखंड ने कोरोना पर तो काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन ब्लैक फंगस चिंता का विषय बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 502 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 99 लोगों की मौत हो चुकी है.
देहरादून की बात करें तो ब्लैक फंगस के अभीतक कुल 460 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले ऋषिकेश एम्स में हैं. एम्स में 334 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, देहरादून जिले में अभीतक 90 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से ऋषिकेश एम्स में 68 लोगों की मौत हो चुकी है.