देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ अब ब्लैक फंगस भी तेजी से पांव पसार रहा है. प्रदेश में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अब तक म्यूकोमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 192 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजधानी देहरादून में ब्लैक फंगस के 178 मामले सामने आए हैं. इसमें 15 लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हुई है, जबकि 13 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं. वहीं, उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक मौत हुई है. नैनीताल में ब्लैक फंगस के अबतक 13 मामले सामने आए हैं. यहां भी ब्लैक फंगस से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. ऋषिकेश एम्स से ब्लैक फंगस बुलेटिन जारी होने के बाद जानकारी आई कि अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में अब तक 3 मरीजों की मौत हो गई है.