मसूरी: दून रोपवे परियोजना को लेकर शिफन कोर्ट से बेघर 84 परिवार और मसूरी सामाजिक संस्था के लोग 2 सितंबर को मसूरी गोलीकांड दिवस के मौके पर भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाएंगे. ये विरोध प्रदर्शन मसूरी के शहीद स्थल पर आयोजित किया जाएगा.
मसूरी माउंट रोड पर आयोजित प्रेस वार्ता में आंदोलन के संयोजक प्रदीप भंडारी ने कहा भाजपा सरकार द्वारा शिफन कोर्ट से बेघर हुए 84 परिवारों को 1 साल बीत जाने के बाद भी घर नहीं दिये गये हैं. इससे लोग काफी मायूस हैं. ऐसे में 2 सितंबर मसूरी गोलीकांड के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम का भी बहिष्कार किया जाएगा. कोई भी कार्यक्रम शहीद स्थल पर आयोजित नहीं किया जा रहा है. मसूरी में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचने वाले भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा उनका पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होगा.
पढ़ें-NIM में बना देश का पहला इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग सेंटर
वहीं, कमल भंडारी ने कहा उन्हें पूरा अंदेशा है कि उनके आंदोलन को भाजपा कुचलने की कोशिश करेगी. ऐसे में कुछ असामाजिक तत्वों को भेजकर उनके आंदोलन को खराब कर सकती है. ऐसे में इस पूरे आंदोलन में अगर किसी प्रकार का उपद्रव होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा की होगी.