देहरादून: दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन(Farmer movement) को 7 महीने पूरे हो गये हैं. इस मौके पर आज भारतीय किसान यूनियन गुट(Bharatiya Kisan Union) की अध्यक्ष उषा तोमर के नेतृत्व में किसानों ने राजभवन कूच किया. पुलिस ने किसानों को हाथीबड़कला चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.
पुलिस के रोके जाने से गुस्साए प्रदर्शनकारी किसान मौके पर ही धरने पर बैठ गये. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लेते हुए पुलिस लाइन में भेज दिया. प्रदर्शन में शामिल किसान अनुज का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया.
पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: नशे के मामले में सबसे आगे निकला नैनीताल जिला, पढ़ें पूरी खबर