ऋषिकेश:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं, इस मुश्किल घड़ी में भाजयुमो कार्यकर्ता भी लोगों की मदद करने में जुटे हैं. कार्यकर्ताओं की ओर से अभी तक राज्य में 400 लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जा चुकी है. इसके साथ ही अन्य जरूरत की सामग्री भी लोगों तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है.
भाजयुमो के प्रदेश कार्यालय प्रभारी और जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि संक्रमण के बढ़ने पर पार्टी ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को राज्य के लोगों तक मदद पहुंचाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसका पालन करते हुए न सिर्फ हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया, बल्कि उसके माध्यम से 400 लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराए गए. इसके अलावा भी अन्य जरूरी सामान जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है.