मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में अवैध पार्किंग संचालन का मामला सामने आया है. आरोप है कि मसूरी के बुद्धा टेंपल पर एक होटल संचालक द्वारा सार्वजनिक रोड पर अवैध पार्किंग संचालित की जा रही थी. इसका स्थानीय लोगों के साथ मसूरी भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत द्वारा विरोध किया गया.
होटल संचालक पर अवैध पार्किंग चलाने का आरोप: भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविन्द्र रावत का आरोप है कि होटल संचालक द्वारा बुद्धा टेंपल के पास सार्वजनिक सड़क पर अवैध रूप से पार्किग संचालित की जा रही है. रविन्द्र रावत का ये भी आरोप है कि होटल संचालक द्वारा स्थानीय लोगों और र्प्यटकों से अवैध वसूली की जा रही है. इसका विरोध करने पर उनके और पार्किंग संचालक के बीच झड़प भी हुई.
पार्किंग के नाम पर अभद्रता का आरोप: रविन्द्र रावत ने बताया कि बुद्धा टेंपल और उसके आसपास का क्षेत्र तिब्बतन होम्स का है. ऐसे में होटल संचालक द्वारा अवैध पार्किंग का संचालन किया जाना गलता है. इसकी उसके पास कोई अनुमति भी नहीं है. रविन्द्र रावत का आरोप है कि पार्किंग संचालक द्वारा पर्यटकों और स्थानीय लोगों से वसूली के नाम पर अभद्रता की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूरे मामले की लिखित शिकायत मसूरी एसडीएम और मसूरी पुलिस से की गई है. पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.