मसूरी/खटीमा/ऋषिकेश:उत्तराखंड में बीजेपी पिछले कुछ दिनों से रक्तदान शिविर का आयोजन (blood donation camp) कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने किया.
गणेश जोशी का कांग्रेस पर तंज. इस दौरान मंत्री जोशी ने कहा कि देहरादून के सन राइज होटल में भी रक्तदान शिविर लगा है. वहां पर भी लोग रक्तदान कर रहे हैं. कोरोना काल में बहुत कम लोग रक्तदान कर रहे हैं. ऐसे में रक्त की कमी हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगा कर पुण्य का काम किया है. बीजेपी संगठन अभीतक 2394 यूनिट ब्लड एकत्र कर चुके हैं.
पढ़ें-विकास कार्यों के लिए सीएम ने स्वीकृत किया बजट, विकास कार्यों को मिलेगी गति
उन्होंने कल हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि जो श्रमिक पंजीकृत हैं, उनके खाते में पहले की तरह धनराशि डाली जायेगी. इस पर कैबिनेट ने निर्णय लिया है. वहीं टैक्सी वालों, पटरीवाले, रिक्शा चालक, गाइड और छोटे दुकानदारों को राशन दिया जाएगा. उनके लिए राशन की एक हजार किट यहां भेजी गई हैं.
वैक्सीन की कमी पर दिया जवाब
प्रदेश में वैक्सीन की कमी पर मंत्री जोशी ने कहा कि 45+ वालों का वैक्सीनेशन लगातार चल रहा है. 18+ वालों के लिए जो एक लाख डोज आई थीं, वो खत्म हो गई है. इसमें ऑनलाइन पंजीकरण में कुछ समस्या आ रही है. लोगों की समस्या को देखते हुए उसे ऑफलाइन भी किया जाएगा. उत्तराखंड के भविष्य यानी युवा की सरकार को चिंता है. अगले सप्ताह तक वैक्सीन पहुंच जाएगी.
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शुक्रवार को मसूरी में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि राज्य सरकार कोरोना महामारी में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. इसको लेकर जब मंत्री जोशी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार ने मुस्तैदी से कार्य किया है. अकेले अगर देहरादून की ही बात की जाए तो जब कोरोना शुरू हुआ तो यहां 103 वेंटिलेटर थे. आज 265 हो गये हैं. इसके अलावा 601 ऑक्सीजन बेड थे, जो आज 2400 हो गए हैं.
पढ़ें-दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर CM तीरथ सिंह रावत, कोरोना मरीजों का जाना हालचाल
उन्होंने कहा कि जब कोरोना चमर पर तो कांग्रेस बिलों में थी और आज बिलों से निकलकर वो बोल रहे हैं. भाजपा लगातार जनता के बीच जाकर उनके दर्द को कम करने का प्रयास कर रही है. अब रक्त की कमी हो रही है और अब रक्तदान शिविर लगा रहे हैं. दो हजार यूनिट का लक्ष्य रखा था, लेकिन यह लगातार बढ़ रहा है. अभी तक 2394 यूनिट ब्लड एकत्र हो चुका है और आगे भी काम चल रहा है. कांग्रेसी मसूरी में 50 राशन किट लेकर ड्रामा करने आए थे, जबकि बीजेपी ने एक हजार किट मसूरी भेज दी हैं और आगे भी भेजेंगे.
नानकमत्ता में रक्तदान शिविर का आयोजन
उधमसिंह नगर जिले की नानकमत्ता विधानसभा सीट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. खटीमा नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक प्रेम सिंह राणा ने कहा कि इस आपदाकाल में नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी का युवा और महिला मोर्चा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता साधुवाद के पात्र हैं.
ऋषिकेश में ब्लड डोनेशन कैंप
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीनों मंडलों के युवा मोर्चा ने भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस कैंप का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया. रक्तदान शिविर में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की मेडिकल टीम के सहयोग 55 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढेरों रंग भी भरता है. इंसान की रक्त की कमी को पूरा दूसरा इंसान ही कर सकता है, इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है.