ऋषिकेश: राजधानी देहरादून पहुंचने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की रैली में जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर अपना दम दिखाया. वहीं, ऋषिकेश आगमन के दौरान इंद्रमणि बडोनी चौक पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए कुछेक कार्यकर्ता ही दिखाई दिए. जिन्हें उंगुलियों पर ही गिना जा सकता है. गौर करने वाली बात ये रही कि इस मौके भाजयुमो के तीनों ही मंडल अध्यक्ष भी नदारद दिखाई दिए. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में देखी गई कमी की शहर भर में चर्चा हो रही है.
भाजयुमो राजधानी देहरादून में हीरो तो ऋषिकेश में उस समय जीरो नजर आ आया. जब मीडिया कवरेज के दौरान इंद्रमणि बडोनी चौक पर अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के स्वागत के लिए कुछेक ही लोग नजर आए. वहीं, स्वागत कार्यक्रम की जिम्मेदारियां जिन कंधों पर होनी चाहिए वह भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके से नदारद दिखाई दिए. वहीं, अगर भाजपा के कार्यकर्ता यदि मौके पर नहीं पहुंचते तो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के स्वागत का कार्यक्रम फीका नजर आता.
ऐसे में चंद मिनट स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष परमार्थ निकेतन की आरती में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी आपस में चर्चा करते हुए सुनाई दिए कि आखिरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऋषिकेश पहुंचने पर भाजयुमो के पदाधिकारी कार्यक्रम से नदारद क्यों रहे? जबकि एक दिन पहले ही राजधानी देहरादून से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव की जिम्मेदारी संभालने की अपील भाजयुमो से की गई थी
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी सूर्या के सामने युवा विधायक बनाने के लगे नारे, त्रिवेंद्र को भूले कार्यकर्ता!
जब इस मामले को लेकर जब ऋषिकेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितिन सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने अपनी दलील देते हुए बताया कि वह देहरादून और डोईवाला में उनके साथ थे. वहीं, इसके बाद भाजयुमों के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिकेश के लिये रवाना हो गए. यही कारण है कि ऋषिकेश में वह और उनके साथी कार्यकर्ता नजर नहीं आए. हालांकि, जिस मंडल का अध्यक्ष अपने ही मंडल में नदारद रहे. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की लोकप्रियता राजधानी के बाद और स्थानों पर कितनी है.