देहरादून:भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री और दार्जिलिंग (असम) के सांसद राजू बिष्टा ने देहरादून पटेल नगर में आयोजित भाजपा के माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम में शिरकत की.इस मौके पर सांसद राजू बिष्टा ने कहा कि भाजपा विचार आधारित पार्टी है, हम एक विचार को लेकर चले और आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए अब हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं, जो कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का बात है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनेगा.
कार्यक्रम में राजू बिष्टा ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में बहुत क्षमता है और उसी क्षमता के बलबूते उत्तराखंड में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि पार्टी में जो लोग मेहनत से काम करते हैं उन्हें एक दिन अवश्य सफलता मिलती है और यह सब भाजपा में ही हो सकता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, पूरी दुनिया आज भारत को मान और सम्मान के साथ देखती है.