मसूरी: भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने मसूरी महिला मोर्चा और मसूरी की महिलाओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी दी. वहीं, मसूरी की महिलाओं को बेहतर स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सके इस पर भी चर्चा की गई.
पढ़ें-केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिले CM त्रिवेंद्र, उत्तराखंड को मिली भारत नेट 2.0 की स्वीकृति
नेहा जोशी ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं, युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने को लेकर विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है. इसको लेकर लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, क्योंकि जानकारी के आभाव में लोग योजनाओं का फायदा नहीं उठा पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला स्वरोजगार योजना देश में महिलाओं को लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत पूरे देश में हुई है.
मीडिया प्रभारी ने कहा कि केंद्रीय श्रम एवं ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा देश में महिलाओं को रोजगार देने का काम किया जा रहा है. इससे बड़ी संख्या में महिलाएं लाभ उठा चुकी हैं. केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से सभी महिलाओं को लोन प्रदान करने का काम किया जा रहा है. यह लोन उन्हें बिना ब्याज के मिल रहा है. महिलाओं को यह लोन सरकार बैंकों से दे रही है. उन्होंने बताया कि बैंक के ब्याज का भुगतान सरकार ही करेगी.
महिलाओं को कर्ज की मूल राशि ही चुकानी होती है. महिलाओं को लघु एवं अच्छे नवीन उद्योग खोलने के लिए बढ़ावा देने का काम भी सरकार कर रही है. इसके द्वारा महिलाएं बाजारी व्यापार प्रतिस्पर्धा में भी उतर रही हैं. इस मौके पर सपना शर्मा महामंत्री महिला मोर्चा मसूरी मंडल, अनिता धनाई, कमला थपलियाल, कमल शर्मा, गुड्डी देवी, नमिता कुमई, चन्द्रकला सयाना, अनिता पुंडीर, मंजू चौहान सहित कई महिलाएं मौजूद थीं.