उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA विवाद: BJP का प्रबुद्धजन सम्मेलन, विपक्षी दलों पर भ्रम फैलाने का आरोप - bjp conference on caa

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा का जनजागरण अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में देहरादून में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन हुआ.

a
CAA को लेकर भाजपा का अभियान

By

Published : Jan 14, 2020, 8:09 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 12:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी का नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनजागरण अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की मौजूदगी में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित शहर के कई नामचीन लोग मौजूद रहे.

हरिद्वार में BJP का प्रबुद्धजन सम्मेलन

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इन दिनों उत्तराखंड में भाजपा का जनजागरण अभियान जारी है. भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा जहां एक तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है, तो वहीं अब प्रदेश में प्रबुद्ध सम्मेलनों का दौर भी बदस्तूर जारी है. वहीं देहरादून में CAA को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2021: सिंचाई विभाग के कई सैंपल फेल, ठेकेदार का कांट्रेक्ट निरस्त

वहीं, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून लाए जाने के बाद पूरे देश में अराजकता का माहौल है. ये माहौल विपक्षी दलों ने मिलकर पैदा किया है, जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच जा रही है. कौशिक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए देशवासियों को सच बताने का काम कर रही है और यह विपक्षियों के लिए मुंहतोड़ जवाब है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details