उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मतगणना से पहले 7 मार्च को बीजेपी की बड़ी बैठक, कैलाश विजयवर्गीय पर गोदियाल ने ली चुटकी - Uttarakhand BJP latest news today

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आने वाले हैं. मतगणना से पहले 7 मार्च को बीजेपी बड़ी बैठक करने जा रही है, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

bjp
बीजेपी

By

Published : Mar 4, 2022, 7:06 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों को इंतजार कर रहे हैं. 10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का रिजल्ट आएगा, जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पहले 7 मार्च को एक अहम बैठक करने जा रही है, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाएं हैं.

बताया जा रहा है कि 7 मार्च को होने वाली बैठक में बीजेपी के केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे. इस बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि पहले सभी नेता उत्तराखंड चुनाव में व्यस्त थे. उत्तराखंड में मतदान होने के बाद पार्टी के सभी बड़े नेता यूपी चुनाव में लग गए थे, इसी कारण पिछले काफी दिनों से पार्टी की कोई बड़ी बैठक नहीं हो पाई थी. अब यूपी में भी आखिर चरण का चुनाव रह गया है. इसके बाद 7 मार्च को उत्तराखंड में बीजेपी को बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी शामिल होंगे.
पढ़ें-गणेश गोदियाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, सैनिकों के मतपत्रों पर फर्जी मतदान का आरोप

वहीं, राजनीति गलियारों में ये भी चर्चा है कि हाईकमान उत्तराखंड में संगठन स्तर पर कोई बड़ा फेरबदल भी कर सकता है, जो चर्चाए हैं उनके अनुसार बीजेपी कैलाश विजयवर्गीय को प्रदेश प्रभारी के दौर पर संगठन की कमान सौंप सकती है. हालांकि, बीजेपी ने इस तरह की चर्चाओं पर विराम लगाया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि ये कुछ नहीं हो रहा है.

उधर, बीजेपी में इस तरह की चर्चाओं पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता विजयवर्गीय किस विषय को लेकर कुख्यात है, इससे हर कोई वाकिफ है. कांग्रेस सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details