उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी युवा सेना के कई पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का हाथ, प्रीतम सिंह ने दिलाई सदस्यता - बीजेपी युवा सेना के कई पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में बीजेपी के सहयोगी संगठन युवा सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जिसमें कांग्रेस के युवा नेता हरेंद्र बेदी को श्रम प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष बनाया गया है.

uttarakhand congress
कांग्रेस की सदस्यता

By

Published : Oct 22, 2020, 5:24 PM IST

देहरादूनःआगामाी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी लगातार अपने कुनबे को बढ़ाने में जुटी है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी के सहयोगी संगठन युवा सेना के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. जिन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सदस्यता ग्रहण कराई.

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराते प्रीतम सिंह.

प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कौशल और प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री संदीप चमोली के प्रयासों से युवा सेना के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी रही है और सभी धर्मों, वर्गों, संप्रदायों और जातियों का सम्मान करती है. यही वजह है कि लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं.

बीजेपी युवा सेना के कई पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का हाथ.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी के कॉरपोरेट कल्चर पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- यही है पार्टी का चरित्र

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासनकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है तो वहीं बीजेपी लोकतंत्र को तार-तार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

कांग्रेस की सदस्यता.

वहीं, सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता हरेंद्र बेदी को श्रम प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष बनाया गया है. युवा सेना के पदाधिकारियों में राहुल कुमार, जितेंद्र मौर्य, ऋषि सिंह, अरुण राही, संदीप लूंबा, आकाश थापा, कुमारी मनीषा समेत कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details