मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में भाजयुमो ने क्यारकुली भट्टा ग्राम पंचायत में रक्तदान शिविर लगाया. जिसका उद्घाटन क्यारकुली प्रधान कौशल्या रावत और चम्मासरी प्रधान नरेंद्र मेलवानी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर लोगों ने 55 यूनिट रक्तदान किया. वहीं, भाजयुमो अध्यक्ष राकेश रावत ने सभी रक्तदान दाताओं को धन्यवाद किया. इस संकट की घड़ी में पूरे प्रदेश में रक्त की कमी है. इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन लगातार किया जाएगा.
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि क्यारकुली भट्टा ग्राम का हर व्यक्ति कोरोना के कारण लॉकडाउन के बीच जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जुटा हुआ है. लॉकडाउन के दौरान विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों को उपचार के दौरान रक्त की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में ग्रामीणों के सहयोग से 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भाजपा युवा मोर्चा ने लगातार जरूरतमंदों को राशन के साथ गायों को चारा की व्यवस्था भी कर रहे हैं.