उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का बयान, अग्निपथ का विरोध कर रहे कांग्रेस के गिने-चुने नेता - Ganesh Joshi counts the benefits of Agnipath scheme

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में हो रहा है. उत्तराखंड में तो ना के बराबर ही इसका विरोध है और जो लोग विरोध कर रहे हैं, वह राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता गिने-चुने नेता इसका विरोध कर रहे हैं.

Mussoorie latest news
मसूरी में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Jun 22, 2022, 6:31 PM IST

मसूरी:आज बुधवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक शुभारंभ किया. इस मौके पर वक्ताओं ने 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस और 25 आपातकाल का काला दिवस मनाया जाना को लेकर चर्चा की. साथ ही वक्ताओं ने बताया कि 26 जून को सभी बूथों पर पीएम मोदी की मन की बात सुनीं जाएगी. वहीं, बैठक में 2024 लोक सभा के चुनाव के लिए भी चर्चा की गई.

मीडिया से मुखातिब होते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर राजनीतिक पार्टी बन गई है. 16 करोड़ से ज्यादा सदस्य भारतीय जनता पार्टी के हैं और पार्टी की परंपरा है कि हर तीन से 6 महीने में पार्टी के कार्य समिति की बैठक होनी है. जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है. साथ ही केंद्र और राज्य की सरकारों के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये कार्यों की भी समीक्षा होती है.

पढ़ें-UKD ने पूर्व CS ओमप्रकाश को बताया 'जबरदस्त भ्रष्टाचारी', विजिलेंस SP को फाइल सौंप की जांच की मांग

यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी जिसकी कभी लोकसभा में दो सीट हुआ करती थी आज केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार काम कर रही है. वहीं, कई राज्यों में भी भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई है. जो देश और प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होने कहा कि आज देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह जैसा नेतृत्व मिला है, जिनके नेतृत्व में देश लगातार पूरे विश्व में अपनी एक नई पहचान बना चुका है.

अग्निपथ योजना को बताया मील का पत्थर: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में हो रहा है. उत्तराखंड में तो ना के बराबर ही इसका विरोध है और जो लोग विरोध कर रहे हैं, वह राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता गिने-चुने नेता इसका विरोध कर रहे हैं. इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राष्ट्र भक्तों की भूमि है. उत्तराखंड से प्रत्येक परिवार का सदस्य देश की सेवा कर रहा है,

उन्होंने देश और प्रदेश के युवाओं से आग्रह किया है कि वह पहले अग्निपथ योजना को पढ़ें समझे और तब उस पर अपनी प्रतिक्रिया दें. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी. वहीं, 4 साल नौकरी करने के बाद ही 25 प्रतिशत अग्निपथ वीरों को स्थाई कर दिया जाएगा. साथ ही रिटायर अग्निपथ वीरों को सैनिक बल सीआरपीएफ और अन्य बलों में जगह दी जाएगी.

जोशी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निपथ वीरों को पुलिस और आपदा प्रबंधन में नौकरी देने की बात की है और सीमा क्षेत्रों में भी इन अग्निपथ वीरों को एग्रीकल्चर एंड हॉर्टिकल्चर में भी उपयोग किया जा सकेगा. देश में बेरोजगारी दर को कम करने के लिए अग्निपथ मील का पत्थर साबित होगा. इससे देश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और देश भी मजबूत होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details