उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी स्टेट वर्किंग कमिटी की महाबैठक, '9 साल बेमिसाल' महाजनसंपर्क अभियान पर मंथन

केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में बीजेपी एक महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी इस अभियान को लेकर तैयारियां तेज हैं. देहरादून में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस महा अभियान को लेकर रणनीति तय की जानी हैं. आज बैठक का दूसरा दिन है.

Maha Jan Sampark Abhiyan BJP
Maha Jan Sampark Abhiyan BJP

By

Published : May 20, 2023, 12:34 PM IST

Updated : May 20, 2023, 4:08 PM IST

बीजेपी स्टेट वर्किंग कमिटी की महाबैठक.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, जिस पर दृष्टिगत भाजपा संगठन देशभर में महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान को लेकर भाजपा रणनीतियां तैयार करने की कवायद में जुटी हुई है. इसी क्रम में उत्तराखंड प्रदेश भाजपा संगठन भी 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के तहत रणनीति तैयार कर रहा है, जिसके लिए राजधानी देहरादून में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हो रही है.

कार्यसमिति की बैठक के दौरान मुख्य रूप से महा जनसंपर्क अभियान के लिए तय की गई रणनीतियों को धरातल पर उतारने की प्लानिंग हो रही है. दरअसल, प्रदेश भाजपा संगठन की शुक्रवार को पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के दौरान प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए थे.

इसी क्रम में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय और सभी सांसद मौजूद हैं.

यही नहीं, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन राष्ट्रीय महामंत्री महा जनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुग भाजपा के सभी विधायक, प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी, जिलों के पदाधिकारी और भाजपा प्रदेश संगठन के मोर्चों के सभी पदाधिकारी मौजूद हैं.
पढ़ें-देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, चुनाव-चुनौतियों पर 3 घंटे चला 'मंथन'

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आगामी रणनीतियों और कार्यक्रमों के दृष्टिगत तमाम विचार विमर्श किए जा रहे हैं. मुख्य रूप से 30 मई से 30 जून तक प्रदेश भर में चलाए जाने वाले महाजनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के दिशा निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिए जा रहे हैं. इसके अलावा संगठन स्तर पर महाजनसंपर्क अभियान के लिए जो रणनीतियां तैयार की गई हैं, उन रणनीतियों से बैठक में मौजूद सभी लोगों को अवगत कराया जा रहा है.

Last Updated : May 20, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details