ऋषिकेश:मसूरी देहरादून ऋषिकेश प्राधिकरण के अधिकारी द्वारा मुनिकी रेती नगर पालिका के अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया. इसी बीच मुनि की रेती पालिका अध्यक्ष ने एमडीडीए के सहायक अभियंता के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है. हालांकि अधिकारी ने कार्यकर्ताओं से अपनी गलती को स्वीकार करते हुए आगे इस प्रकार की अभद्रता ना करने की बात कही.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता एसएस रावत पर मुनि की रेती नगर पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि वह नगर में बनने वाले भवन स्वामियों को परेशान करने की दृष्टि से निरीक्षण कर रहे हैं. जिसके कारण भवन बनाने वाले भवन स्वामी काफी परेशान हैं. इस शिकायत को लेकर जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष से बात की, तो उनके द्वारा प्राधिकरण के अधिकारी से बात किए जाने के लिए समय मांगा, लेकिन समय ना देकर उनके साथ अभद्रता की गई.