उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP कार्यकर्ताओं ने पीएम को भेजा धन्यवाद पत्र, जानें क्या लिखा - PM narendra modi

देशभर से बीजेपी कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र भेज रहे हैं. पत्र में कार्यकर्ता पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर उनके जीवन में आए बदलाव की चर्चा कर रहे हैं.

bjp-workers-sent-thank-you-letter-to-pm
कार्यकर्ताओं ने पीएम को भेजा धन्यवाद पत्र

By

Published : Oct 7, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 5:22 PM IST

ऋषिकेश: पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड के बीजेपी कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र भेजने के कार्य में जुट गए हैं. पत्र में धन्यवाद के साथ-साथ पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर उनके जीवन में आए बदलाव की चर्चा भी की जा रही है.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा उन्होंने पीएम मोदी से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में बने विधानसभा भवन का उद्घाटन करने का निवेदन किया है. जिस पर मोदी ने सकारात्मक विचार करने की बात कही है.

ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाईं ने कहा तीर्थाटन और पर्यटन के लिए उत्तराखंड में लोग पंहुचते हैं. ऐसे में ऑल वेदर रोड और योग नगरी रेलवे स्टेशन की सौगात उत्तराखंड के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रही है.

कार्यकर्ताओं ने पीएम को भेजा धन्यवाद पत्र

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने देश को समर्पित किए 35 ऑक्सीजन प्लांट, बोले- देवभूमि से नाता 'मर्म' और 'कर्म' का है

ऋषिकेश में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के बाद राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 13 साल और प्रधानमंत्री के रूप में 7 साल के विकास कार्यों का जितना गुणगान किया जाए वह कम है.

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने अपने राजनीतिक सफर के 20 वर्ष के कार्यकाल में उच्च मानक स्थापित किए हैं. जिसका लाभ प्रत्येक भारतीय को मिला है. इसी से खुश होकर पूरे देश के भाजपाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर धन्यवाद अदा कर रहे हैं. पत्र में मोदी से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में बदलाव को लेकर भी विचार व्यक्त किए जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 7, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details