उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा के दौरे से बीजेपी में खुशी की लहर, कार्यकर्ता बोले- नई ऊर्जा का हुआ संचार - उत्तराखंड बीजेपी

उत्तराखंड में संगठन के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ प्रदेश संगठन के चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दौरे पर आए. साथ ही उनके इस दौरे से कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

जेपी नड्डा के दौरे से बीजेपी में खुशी की लहर.

By

Published : Nov 17, 2019, 5:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रदेश संगठन को लेकर दौरे पर आए बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा वापस चले गए. लेकिन, राष्ट्रीय नेतृत्व को पूरा एक दिन अपने बीच पाकर उत्तराखंड भाजपा गदगद है. भाजपा के विधायक मंत्रियों का कहना है कि जेपी नड्डा के इस दौरे के बाद उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. साथ ही प्रदेश में भाजपा को एक नई दिशा और दशा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा देकर गए हैं.

जेपी नड्डा के दौरे से बीजेपी में खुशी की लहर.

उत्तराखंड में संगठन के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ-साथ प्रदेश संगठन के चुनाव को लेकर अहम विचार विमर्श किया गया. साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व से प्रदेश बीजेपी खुद को काफी ऊर्जावान महसूस कर रही है.

ये भी पढ़ें:यूट्यूब देख छत पर बना डाला खेत, लागत से चौगुनी हो रही आय

वरिष्ठ मंत्री धन सिंह रावत ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अनुभव ने उत्तराखंड भाजपा में नई ऊर्जा का संचार किया है.

वहीं, भाजपा विधायक पुष्कर धामी ने बताया कि जेपी नड्डा ने इतना समय उत्तराखंड भाजपा के लोगों के बीच में दिया, जहां उन्होंने विधायकों सांसदों से अलग मुलाकात की. पार्टी पदाधिकारियों से अलग मुलाकात की और विस्तारपूर्वक सभी संगठन के आंतरिक विषयों पर बातचीत की. इसके बाद पार्टी का हर एक कार्यकर्ता जोश में है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान पार्टी को अनुशासन का भी पाठ भी पढ़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details