उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी-यमुना पेयजल पंपिंग योजना: भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री का जताया आभार

मसूरी निवासियों को पानी की समस्या से राहत दिलाने के लिये मसूरी-यमुना पेयजल पंपिंग योजना का सफल परीक्षण कर लिया गया है. इसके उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री सहित योजना को सफल बनाने में सहयोग देने वाले मंत्रियों और विधायकों का आभार जताया.

mussoorie yamuna pumping yojana
मसूरी-यमुना पेयजल पंपिंग योजना

By

Published : May 15, 2023, 4:23 PM IST

मसूरी: मसूरी-यमुना पेयजल पंपिंग योजना के सफल परीक्षण के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया. बहुउद्देशीय मसूरी-यमुना पेयजल योजना के सफल परीक्षण के बाद मसूरी वासियों में भी खुशी का माहौल है. यह योजना अगले चार दशकों तक मसूरी वासियों को लाभान्वित करेगी.

योजना का हुआ सफल परीक्षण: बता दें कि मसूरी में पानी की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 144 करोड़ रुपये की मसूरी-यमुना पंपिंग योजना स्वीकृत की गई थी. जो आगामी 40 साल तक मसूरी में पेयजल की कमी को पूरा करेगी. विगत दिवस पेयजल पंपिंग योजना का सफल परीक्षण किया गया था और राधा भवन स्थित पानी के टैंक तक यमुना का पानी बिना बाधा के पहुंच गया. जिसके बाद होटल व्यवसयी और आम लोगों ने भी राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें:कई दिनों से रुका हुआ है नहर कवरिंग का काम, जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिये अधिकारियों को निर्देश

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का जताया आभार:पत्रकारों से बातचीत करते हुए मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने बताया कि शीघ्र ही मसूरी में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. साथ ही मसूरी से जुड़े आसपास के क्षेत्रों में भी इस योजना का लाभ मिल पाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 40 वर्षों तक मसूरी में पानी की कमी नहीं होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का विशेष आभार व्यक्त किया. उन्होंने इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए मसूरी को बहुत बड़ी सौगात दी है. वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शीघ्र ही इस योजना में शामिल इंजीनियरों और अधिकारियों को सम्मानित करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details